हरदा। जिले की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत देवतलाव गांव में गत दिनों नहर के पानी को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें देसी कट्टे से हमला करने वाले आरोपी अश्विन विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही हथकड़ी लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर जुलूस निकाला गया था. इसी का विरोध करते हुए विश्नोई समाज ने एसपी और डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल, देवतलाव गांव में किसान हरिशंकर गोदारा को पड़ोस में रहने वाले अश्विन विश्नोई द्वारा देसी कट्टे की मदद से हमला कर जख्मी कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें भोपाल रेफर किया गया था. इस मामले की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने कई धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था.
इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी अश्विनी विश्नोई को हथकड़ी लगाकर शहर के सार्वजनिक स्थानों पर जुलूस निकालने, समाज विशेष का नाम लेकर अपमानित करने, कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाने सहित मारपीट करने के संबंध में विश्नोई समाज के लोगों ने कड़ी निंदा जाहिर की है.