वाहन चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने सात बाइक की जब्त - हरदा पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़ा
जिले में वाहन चोरी कर रहे गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस अधिक्षक ने एक टीम गठित की थी. जिसके बाद पुलिस ने पांच युवकों को पास से सात बाइक बरामद की.
वाहन चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश
हरदा। जिले में वाहन चोरी कर रहे गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसके लिए पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह बिरदे के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया था. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने कलेक्ट्रेट के पास से दो युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.