मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने सात बाइक की जब्त - हरदा पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़ा

जिले में वाहन चोरी कर रहे गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस अधिक्षक ने एक टीम गठित की थी. जिसके बाद पुलिस ने पांच युवकों को पास से सात बाइक बरामद की.

वाहन चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश

By

Published : Jul 27, 2019, 6:39 PM IST

हरदा। जिले में वाहन चोरी कर रहे गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसके लिए पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह बिरदे के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया था. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने कलेक्ट्रेट के पास से दो युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

वाहन चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की. जिसमें अलग अलग जगहों से उन्होंने कुल सात वाहन चोरी करने की बात कबूल की. जिनकी कुल कीमत 3 लाख पचास हजार बताई जा रही है. वाहन चोर गिरोह में शामिल पांच युवकों में तीन युवक नाबालिग है.एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए युवकों से सात बाइक जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि ये सभी युवक अपने शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details