मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्व हिंदू परिषद के नक्शे पर ही बनेगा राम मंदिर- वासुदेवानंद सरस्वती

नर्मदा परिक्रमा पर निकले राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती शुक्रवार को हरदा जिले के हांडिया गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि राम मंदिर का निर्माण विश्व हिंदू परिषद के नक्शे पर ही किया जाएगा.

Vasudevanand Saraswati
वासुदेवानंद सरस्वती

By

Published : Feb 28, 2020, 11:09 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 12:06 AM IST

हरदा।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के पहले नर्मदा परिक्रमा पर निकले राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती देर शाम हांडिया गांव पहुंचे. इस दौरान राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, मंदिर का निर्माण विश्व हिंदू परिषद के नक्शे के अनुसार ही होना चाहिए. इसके साथ ही मंदिर निर्माण में देश के हर व्यक्ति की सहभागिता को शामिल किया जाएगा.

वासुदेवानंद सरस्वती

उन्होंने कहा कि, जिस मॉडल को विश्व हिंदू परिषद और राम मंदिर न्यास के ने पूरे देश में प्रचार-प्रसार किया गया. उस पर विश्वास कर देश की जनता ने सवा सौ करोड़ रुपए दान किए हैं. जिससे 30 करोड़ का पत्थर बनकर तैयार है. 4 करोड़ के चार चौखट गर्भ मंदिर के लिए तैयार हैं. इस लिए उस मॉडल को छोड़कर दूसरे मॉडल की आवश्यकता नहीं है. वहीं भारतीय सभ्यता का प्रतीक है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राम मंदिर निर्माण समिति को लेकर उठाए गए सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का अपना विचार है, लेकिन भारत सरकार ने जो कर रही है वो सही है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details