हरदा।जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Mahaabhiyan) जोर-शोर पर है. शहर में धर्मशाला, मंदिर, गुरुद्वारे के साथ मस्जिद में भी वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) बनाए गए हैं. मस्जिद में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर मुस्लिम धर्म के अलावा अन्य धर्म के लोग भी कोरोना टीका लगवाने पहुंचे. कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी मस्जिद में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर लोगों की हौसला अफजाई की.
प्रशासन के सहयोग से मस्जिद में बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर
मस्जिद से जुड़े लोगों ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से मस्जिद कमेटी ने भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है. कोरोना टीका को लेकर यहां पर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. साथ ही हर आधे घंटे में मस्जिद से एलान कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाता है. यहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ अन्य धर्म के लोग भी वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं. वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और कोरोना टीका लगवाया.
लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील