मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा : टीका महाअभियान में टूटी धर्म की 'दीवार', मंदिर-मस्जिद में Vaccination के लिए पहुंचे लोग - एमपी लेटेस्ट न्यूज

हरदा में धर्मशाला, मंदिर, गुरुद्वारे के साथ मस्जिद में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. यहां पर मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों के अलावा अन्य धर्म के लोग भी वैक्सीन लगवाने पहुंचे.

people getting vaccinated
वैक्सीन लगवाते हुए लोग

By

Published : Jun 21, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 8:15 PM IST

हरदा।जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Mahaabhiyan) जोर-शोर पर है. शहर में धर्मशाला, मंदिर, गुरुद्वारे के साथ मस्जिद में भी वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) बनाए गए हैं. मस्जिद में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर मुस्लिम धर्म के अलावा अन्य धर्म के लोग भी कोरोना टीका लगवाने पहुंचे. कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी मस्जिद में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर लोगों की हौसला अफजाई की.

मस्जिद में बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर

प्रशासन के सहयोग से मस्जिद में बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर

मस्जिद से जुड़े लोगों ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से मस्जिद कमेटी ने भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है. कोरोना टीका को लेकर यहां पर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. साथ ही हर आधे घंटे में मस्जिद से एलान कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाता है. यहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ अन्य धर्म के लोग भी वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं. वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और कोरोना टीका लगवाया.

वैक्सीन लगवाते हुए लोग

लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील

वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचे रितेश त्यागी ने बताया कि वह अपनी मां को लेकर खेड़ीपुरा के मोहम्मदी मस्जिद में वेक्सीन लगवाने आए हैं. यहां पर व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की है. वहीं, खेड़ीपुरा में रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने भी यहां पर की गई व्यवस्थाओं को लेकर खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं.

इंदौर में कोरोना टीका अनिवार्य! 13.5 लाख लोगों को लग चुके हैं टीके के दोनों डोज

2,000 व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य

कलेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि जिले में 14 केंद्र बनाए गए हैं. जिले में अबतक 9 हजार से अधिक लोगों के वैक्सीन लगवा ली है. हरदा में 7000 का लक्ष्य रखा गया था. इसके मुकाबले 9, 631 लोगों ने वैक्सी लगा ली है. जिले में बने 81 केंद्रों पर 136 प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेशन हुआ है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details