मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vaccination महाअभियान का शुभारंभ, प्रोत्साहन के लिए बांटी मूंग - महाअभियान का शुभारंभ

मध्य प्रदेश के साथ साथ हरदा जिले में भी वैक्सीनेशन की शुरूआत हो गई है. कृषि मंत्री कमल पटेल की मौजदूगी में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल

By

Published : Jun 21, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 3:41 PM IST

हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने वैक्सीनेशन (vaccination) महा अभियान की शुरुआत मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की गई. इस अवसर पर उन्होंने वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मूंग भेंट की गई. कृषि मंत्री ने कहा कि यह हरदा के ऐसा टीकाकरण केंद्र है, जहां वैक्सीन लगाने आने वाले लोगो को किसानों के खेतों में पैदा हुई, मूंग उपहार स्वरूप भेंट की गई है. जिससे उन्हें कोरोना से मुक्ति के साथ साथ उन्हें भोजन में पौष्टिक आहार के लिए जैविक मूंग भी प्रदान किये गए हैं. ताकि उन्हें वैक्सीन के साथ पौष्टिक आहार भी प्रदान किया गया. नार्मदीय ब्राह्मण समाज (brahmin society) के द्वारा की गई है अब इस पहल की सराहना हो रही है.

कृषि मंत्री कमल पटेल

मंत्री ने लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

हरदा में बीते 10 दिनों से चल रहे टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) में नार्मदीय ब्राह्मण समाज के द्वारा वैक्सीन लगवाने आने वाले पहले 25 लोगों को रोजाना अलग- अलग उपहार प्रदान किए जा रहे हैं. वैक्सीन महाअभियान के पहले दिन 51 लोगों को मूंग प्रदान की गई. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कोरोना से मुक्ति पाने का सबसे कारगर उपाय वैक्सीन लगाना ही है, उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाए जाने की अपील की है.

वैक्सीनेशन

MP में शिक्षा, संघम शरणम गच्छामि, इंग्लिश के वजह स्कूलों में पढ़ाया जाएगा, 'राष्ट्रवाद का सबक'

मां नर्मदा की पूजा से वैक्सीनेशन का आगाज

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के द्वारा शुरू किया गया वैक्सीनेशन अभियान हमें एक सुरक्षा कवच के समान है. जो हमें कोविड-19 जैसी भयावह बीमारी से बचाने में सहयोग प्रदान करेगा. मंत्री कमल पटेल ने मां नर्मदा (narmada) की पूजन आरती कर, वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) की शुरुआत की. टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगाने आए एक दिव्यांग व्यक्ति को मंत्री खुद वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र पर बैठी नर्स के पास लेकर पहुंचे. इस अवसर पर कलेक्टर संजय गुप्ता सहित नगर के स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहा.

Last Updated : Jun 21, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details