हरदा।आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 1 जून से जिले को अनलॉक किया जा रहा है. रविवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अनलॉक के दौरान जिले में सभी तरह की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी. साथ ही शनिवार रात्रि 10 के बाद से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा. इसी के साथ जिन व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को बिना मास्क के सामान दिया जाएगा उनकी दुकान को प्रशासन द्वारा 3 दिन के लिए सील कर दिया जाएगा. साथ ही अन्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक व्यक्ति के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा.
लाखों में एक! मंडला में जन्मी 5.1 kg की अनोखी बच्ची, अस्पताल में हुई normal delivery
- लॉज, होटल, रिसोर्ट 50 % क्षमता के साथ खुलेंगे