हरदा। जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के हनीफ़ाबाद गांव में एक आदिवासी युवक को 3 अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. घटना के बाद युवक के परिजनों ने गम्भीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मामला संदिग्ध है, जिसे लेकर हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है.
पेट्रोल डालकर आदिवासी युवक को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान हुई मौत - जांच
जिले के हनीफाबाद गांव में एक युवक को जिंदा जला देने का मामला सामने आया है. अज्ञात लोगों ने युवक पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. जिसके बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी है.
मृतक की मां ने बताया कि उनका बेटा सुबह उठकर शौच के लिए गया था. इसी दौरान बाइक पर सवार 3 लोगों ने उसे उठाकर गांव से कुछ दूर लेकर आए. वहीं उसके साथ छीना झपटी कर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हो गए. जलते हुए ही पीड़ित प्रकाश ने घटनास्थल से घर की ओर दौड़ लगाई, लेकिन अधिक जलने की वजह से वह कुछ दूर पहले ही गिर गया. परिजनों ने प्रकाश को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
एसपी भगवत सिंह बिरदे ने बताया कि हंडिया थाने के हनीफ़ाबाद में एक युवक के जलने या जलाए जाने की प्रारंभिक जानकारी मिली है. घटनास्थल पर हंडिया थाना प्रभारी ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.