हरदा। कृषि कानून को लेकर दिल्ली में बीते 30 दिनों से लगातार विरोध जारी है. वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के हरदा जिले में इस कानून को किसानों के फायदे वाला बताया जा रहा है.
हरदा के दो किसानों ने 1 दिन का उपवास करने की घोषणा, ये रही वजह - उपवास करने की घोषणा
पीएम सम्मान निधि राशि वितरण के दौरान हरदा जिले के दो किसानों ने दिल्ली में चल रहे आंदोलन को लेकर एक दिन का उपवास करने की घोषणा की.
पीएम सम्मान निधि राशि वितरण के दौरान स्वामित्व योजना का लाभ पाने वाले अबगांवकला और पिडगांव के दो किसानों ने किसान संगठनों और नेताओं की सद्बुद्धि के लिए एक दिन का उपवास करने की घोषणा की है.
किसान नर्मदा प्रसाद राठौर सालों से पिड़गांव में रह रहे है, लेकिन उनके पास भूमि का कोई शासकीय दस्तावेज नहीं था, जिसको लेकर वे अपना मालिकाना हक जता सकें. इसी बीच पीएम नरेंद मोदी द्वारा लागू की गई स्वामित्व योजना के तहत पूरे गांव का सर्वे कराया गया, जिसमें उन्हें भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया गया. इतना ही नहीं मालिकाना हक मिलने के बाद उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया से 1 लाख रुपए का लोन भी मिला, जिसके चलते अब गांव में वे पक्का मकान भी बना सकेंगे.
अबगांवकला के रहने वाले किसान रामभरोसे विश्वकर्मा के पास भी उनके मालिकाना हक को लेकर कोई शासकीय दस्तावेज नहीं थे, लेकिन स्वामित्व योजना लागू होने के बाद उन्हें शासकीय दस्तावेज मिल गया. उनका कहना है कि अगर उनके पास मालिकाना हक नहीं होता, तो आज कहीं के नहीं रहते.