हरदा। शहर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने नगर पालिका क्षेत्र में दो दिनों के लिए लॉकडाउन किया है, हरदा में कोरोना मरीजों की संख्या 18 हो गई है, जिसे ध्यान में रखते हुए 16 और 17 जून को लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी, साथ ही मंडी प्रबंधन ने किसानों को अपनी उपज मंडी लाने से मना कर दिया है.
कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए हरदा में दो दिन का लॉकडाउन - Two-day lockdown in Harda
हरदा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में 16 और 17 जून को लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि सोमवार को एम्स भोपाल से 46 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 44 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 है. सोमवार को 15 सैंपल जांच के लिये भोपाल भेजे गए हैं, जिसमें से 18 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. श्री धाम कॉलोनी, मानपुरा एवं खेड़ीपुरा मोहल्ला में बनाये गये कंटेनमेंट एरिया में सर्वे किया जा रहा है. जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में संचालित फीवर क्लीनिक्स में सोमवार को 70 मरीजों का परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया है.
कंटेनमेंट एरिया और बफर जोन के लिए हरिसिंह चौधरी एसडीएम हरदा को इंसीडेन्ट कमान्डर बनाया गया है. विंकी सिंहमारे तहसीलदार हरदा और महेन्द्र चौहान नायब तहसीलदार हरदा को राजस्व अधिकारी तथा एसडीओपी हिमानी मिश्रा को पुलिस अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है. सीएमओ ज्ञानेन्द्र यादव, नगर पालिका अधिकारी एवं सीएमएचओ डॉ. किशोर कुमार नागवंशी क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रहेंगे.