मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, फेक आईडी से शादी करवाते थे तय - हरदा न्यूज

हरदा पुलिस ने शादी के लिए ऑनलाइन रिश्ते दिखाने वाली साइड्स के जरिये लोगों से धोकाधड़ी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी नाइजीरिया के रहने वाले हैं और दिल्ली में रहकर लोगों से पैसा ऐठने का काम करते थे. हरदा के सिविल लाइन थाना में फरियादी ने मामला दर्ज कराया था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

accuse arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2020, 2:16 AM IST

हरदा।हरदा पुलिस ने शादी डॉट कॉम, जीवन साथी डॉट कॉम जैसी सोशल साइट्स पर सुंदर महिलाओं की फोटो लगाकर युवाओं के रिश्ते तय कराने के नाम पर ठगी करने वाले 2 अंतर्राष्ट्रीय विदेशी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने साइबर सेल और बैंक अकाउंट की डिटेल और एटीएम के फुटेज के आधार पर 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में नाइजीरिया के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा इन दोनों शातिर अपराधियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है.

बीते 30 मई को हरदा के सिविल लाइन थाना में फरियादी ने अज्ञात लोगों ने उससे ऑनलाइन ठगी कर 10 लाख रुपए अलग-अलग खातों में डलवा लिए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि 30 मई को फरियादी ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के इस अनसुलझे मामले में फरियादी के द्वारा भेजे गए रुपए के सभी अकाउंट की डिटेल निकालकर जांच शुरू की थी. जिसमें सभी अकाउंट दिल्ली के पाए गए थे. साइबर सेल और दिल्ली पुलिस की मदद से सभी सात अकाउंट की डिटेल निकाली गई थी.

फरियादी के द्वारा भेजे के रुपए कब और किसके द्वारा निकाले जा रहे हैं इस बात की जानकारी भी निकाली गई थी. जिसके बाद हमें दिल्ली के बैंक अधिकारियों की मदद से इन शातिर बदमशों के द्वारा किस एटीएम से रुपए निकाले जा रहे हैं, इसकी जानकारी दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने नाइजीरिया के रहने वाले इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

इन शातिर बदमाशों द्वारा करीब 35 अकाउंट में एक निश्चित राशि के बाद रुपए भेजे जाते थे. वहीं जिनके द्वारा अकाउंट का उपयोग किया जा रहा था उसके बदले उन खाताधारकों को कमीशन के तौर पर 5% राशि दी जा रही थी. इस मामले में हरदा पुलिस ने 6 लाख रूपये सीज करा दिए थे. वहीं कुछ अकाउंट में लेनदेन जारी रखा था. जिसके माध्यम से पुलिस इन शातिर आरोपियों तक पहुंच सकी है.

उन्होंने बताया इस गिरोह में वैसे तो कई लोग शामिल है, लेकिन एक अन्य युवक के अकाउंट्स के माध्यम से रुपए का लेन देन होने के चलते इस ऑनलाइन ठगी में तीन से चार लोगों की शामिल होने की बात सामने आ रही है. इन शातिर बदमाशों के द्वारा सुंदर महिलाओं की फोटो फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक समान लगाकर भोले वाले लोगों को ठगने का काम किया जाता है. इन आरोपियों पर दिल्ली में भी प्रकरण दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details