हरदा।हरदा पुलिस ने शादी डॉट कॉम, जीवन साथी डॉट कॉम जैसी सोशल साइट्स पर सुंदर महिलाओं की फोटो लगाकर युवाओं के रिश्ते तय कराने के नाम पर ठगी करने वाले 2 अंतर्राष्ट्रीय विदेशी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने साइबर सेल और बैंक अकाउंट की डिटेल और एटीएम के फुटेज के आधार पर 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में नाइजीरिया के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा इन दोनों शातिर अपराधियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है.
बीते 30 मई को हरदा के सिविल लाइन थाना में फरियादी ने अज्ञात लोगों ने उससे ऑनलाइन ठगी कर 10 लाख रुपए अलग-अलग खातों में डलवा लिए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि 30 मई को फरियादी ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के इस अनसुलझे मामले में फरियादी के द्वारा भेजे गए रुपए के सभी अकाउंट की डिटेल निकालकर जांच शुरू की थी. जिसमें सभी अकाउंट दिल्ली के पाए गए थे. साइबर सेल और दिल्ली पुलिस की मदद से सभी सात अकाउंट की डिटेल निकाली गई थी.