मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुतला दहन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच खींचातानी, गैस के दामों में बढ़ोत्तरी का विरोध - Increase in domestic gas prices

हरदा में महिला कांग्रेस ने घरेलू गैस के दाम केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी.

Trouble between Congress workers and police over PM's effigy burning
महिला कांग्रेस ने घरेलू गैस दामों मे वृद्धि को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 14, 2020, 4:22 PM IST

हरदा। महिला कांग्रेस ने शहर के नारायण टॉकीज चौराहे के पास केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस के दामों में की गई मूल्यवृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए गैस के दामों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस के दामों में की गई वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की भी मांग की है.

महिला कांग्रेस ने घरेलू गैस दामों मे वृद्धि को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

महिला कांग्रेस द्वारा 1 दिन पहले महंगाई के विरोध में पीएम मोदी के पुतले को दहन करने को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए थे. वहीं पुतला दहन को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड का भी इंतजाम किया गया था. प्रदर्शन में आधा दर्जन महिलाओं ने घरेलू गैस में हुई मूल प्रति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

महिला कांग्रेस अध्यक्ष उषा गोयल का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार बनाने से पहले महंगाई में वृद्धि होने को लेकर बड़े बड़े वादे किए थे. लेकिन सरकार बनने के बाद आम लोगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मोदी सरकार में हर वस्तु के दामों में वृद्धि हुई है, जिससे आम जनों पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details