हरदा। जिले में स्थित परशुराम चौक पर देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जहां पोकलेन मशीन को ले जा रहे ट्रॉले का एक्सल टूट गया. इसकी वजह से ट्रॉली में रखी पोकलेन मशीन का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया. हालांकि, गनीमत रही कि ट्रॉली के पीछे कोई वाहन नहीं था, नहीं तो बीच सड़क पर बड़ा हादसा हो सकता था.
हरदा: पोकलेन मशीन ले जा रहे ट्रॉले का एक्सल टूटा, बड़ा हादसा टला - पोकलेन मशीन
हरदा जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जहां पोकलेन मशीन ले जा रहे ट्रॉले का एक्सल टूट गया, जिसकी वजह से ट्रॉली में रखी पोकलेन मशीन का एक हिस्सा सड़क पर आ गया.
ट्रॉले का एक्सल टूटा
पढ़े:पलवल: कैंटर चालक ने सड़क किनारे खड़े ट्रॉले में मारी टक्कर, चालक की मौत
इधर मशीन का एक हिस्सा सड़क पर गिरने से करीब 2 घंटे तक जाम की स्थिति निर्मित हो गई, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि इस घटना की सूचना ट्रैफिक पुलिस को दी गई, जिसके बाद रास्ता बदलकर वाहनों को मंडी की ओर से निकाला गया. उधर ट्रॉली के ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा एक्सल को ठीक कराने का काम शुरू कर दिया गया है.
Last Updated : Nov 6, 2020, 10:34 PM IST