हरदा। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ज्वारा गांव के आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट में तीन घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आदिवासियों ने जमकर नारेबाजी भी की. करीब चार गांव के आदिवासियों ने गंजाल नदी पर बनने वाले डैम के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन किया.
गंजाल नदी पर बनने वाले डैम के विरोध में आदिवासियों ने किया विरोध-प्रदर्शन - ganjal river
हरदा में ज्वारा गांव के आदिवासियों ने गंजाल नदी पर बनने वाले डैम के विरोध में कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया.
आदिवासियों का विरोध-प्रदर्शन
आदिवासियों का कहना है कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण ने बांध निर्माण के लिए करीब 18 सौ करोड़ का टेंडर जारी किया है. मई महीने में डैम निर्माण के लिए आदिवासियों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी, लेकिन पांच महीने बीतने के बाद भी उन्हें सही जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि पूर्वजों से विरासत में मिले गांव और जंगल के डूबने से आजीविका के साथ-साथ जिले का बड़ा भाग भी खत्म हो जाएगा.
Last Updated : Oct 16, 2019, 3:25 PM IST