मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा: जिला अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञों के किये गए तबादले, नये विशेषज्ञों की नियुक्ति तक नहीं होगीं रिलीव - district hospital harda

हरदा जिला अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञों के तबादले किये गए हैं. जिसके बाद अस्पताल में प्रसूताओं को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए एक विशेषज्ञ डाक्टर को रिलीव नहीं किया गया है.

जिला अस्पताल

By

Published : Aug 7, 2019, 10:15 PM IST

हरदा। जिला अस्पताल में पदस्थ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ शिरीष रघुवंशी का शासन के द्वारा बैतूल के प्रभारी सीएमएचओ के रूप में तबादला कर दिया गया है. वहीं एक अन्य डॉक्टर डॉ भारती शिवहरे को एक महिला और उसके नवजात शिशु की मौत के मामले में निलंबित कर राजगढ़ भेज दिया गया है. जिसके बाद अब जिला अस्पताल में केवल एक ही महिला रोग विशेषज्ञ डॉ शैलजा महाजन बचीं हैं जो कि सामान्य प्रसव ही करा सकती हैं.

महिला रोग विशेषज्ञों के किये गए तबादले

जिला अस्पताल में हर दिन 10 से 12 प्रसव होते हैं. ऐसे में विशेषज्ञ डॉक्टरों के तबादले के बाद प्रसूति वार्ड नर्सों के भरोसे है. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने इस समस्या से निपटने के लिए तबादले के बाद भी डॉ शिरीष रघुवंशी को हरदा से रिलीव नहीं किया है.

ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को डिलेवरी के लिए सरकारी अस्पताल लाने वाली आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि डॉक्टर्स के स्थानांतरण होने से गरीब परिवार की महिलाओं को अन्य शहरों में रेफर करने पर परेशानी आ सकती है. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से सिजीरियन के लिए किसी प्राइवेट अस्पताल को हायर करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि जब तक कोई अन्य चिकित्सक की व्यवस्था नहीं होती है, तब तक यह बेहतर विकल्प हो सकता है.

इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ प्रदीप मोजेस का कहना है कि शासन के द्वारा जिला अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिरीष रघुवंशी का तबादला प्रभारी सीएमएचओ बैतूल कर दिया गया है. लेकिन ऑपरेशन से होने वाली डिलिवरी को करने में दिक्कत नहीं हो, इसके चलते किसी अन्य डॉक्टर्स की नियुक्ति नहीं होने तक उन्हें रिलीव नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details