हरदा। जिले से 16 फरवरी को अपने परिवार सहित लापता होने वाले खरगोन जिले के महेश्वर के व्यापारी अमित कुमरावत और उसके परिवार को हरदा पुलिस ने सकुशल बरामद किया है. पुलिस को लोकेशन मिली थी कि व्यापारी अमित दक्षिण भारत के तिरुपति में हैं, जिसके बाद पुलिस द्वारा दबाव बनाने पर व्यापारी अपने ससुराल सिवनी मालवा में आकर रुका था. जहां से हरदा पुलिस ने उन्हें बरामद किया है.
कर्ज के चलते व्यापारी हुआ लापता
व्यापारी अमित कुमरावत ने बताया कि उसके ऊपर कर्ज था, जिसके कारण वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लापता हो गया था. लापता होने के बाद व्यापारी की कार हंडिया के सिद्धनाथ घाट पर लावारिस हालत में मिली थी. अमित के पिता ने हरदा जिले के हंडिया थाने में बेटे और उसके परिवार के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस पूरे मामले में मोबाइल डिटेल के आधार पर परिवार को दक्षिण भारत के तिरुमाला से रहने की जानकारी हासिल की थी. जिसके बाद पुलिस के लगातार दबाव बनाने से व्यापारी अमित अपने परिवार के साथ अपने ससुराल सिवनी मालवा मे आकर रुका था, जहां से हरदा पुलिस ने उन्हें बरामद किया है.