हरदा/खंडवा।मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. खंडवा जिले के मेड़ापानी गांव के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से हरदा जिले के रोलगांव पहुंचे थे. यहां लोगों ने देवस्थान पर दर्शन पूजन किया और साथ ही एक धार्मिक अनुष्ठान भी. इसके बाद सभी श्रद्धालु वापस खंडवा जिले में अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान ग्राम धनोरा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली का टायर फट गया. जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में तीन महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है.
मन्नत पूरी होने के बाद गांव लौट रहे थे लोग:घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है. खंडवा जिले के रहने वाले कुछ ग्रामीण मन्नत पूरी होने के बाद हरदा से वापस खंडवा जिले के लिए लौट रहे थे. इस दौरान हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा के पास ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे के बाद घायलों को तत्काल राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं 18 से अधिक लोगों का इलाज जारी है. जिसमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को खंडवा जिला अस्पताल रेफर कर दिया.