मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Harda accident: हरदा में बड़ा हादसा: देवस्थान से मन्नत मांगकर लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, पांच की मौत 18 घायल - हरदा लेटेस्ट न्यूज

मध्यप्रदेश के हरदा जिले से एक बड़ी खबर है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 18 लोग घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार सभी लोग खंडवा जिले के रहने वाले थे, वह हरदा जिले में पूजा अर्चना और देवस्थान पर मन्नत मांगने के लिए पहुंचे थे और रात में धार्मिक अनुष्ठान के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी हादसा हो गया. (Tractor trolley overturned in Harda district) (Five killed in accident)

Tractor trolley overturned in Harda district
हरदा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पांच मरे

By

Published : Jun 4, 2022, 8:02 AM IST

Updated : Jun 4, 2022, 2:06 PM IST

हरदा/खंडवा।मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. खंडवा जिले के मेड़ापानी गांव के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से हरदा जिले के रोलगांव पहुंचे थे. यहां लोगों ने देवस्थान पर दर्शन पूजन किया और साथ ही एक धार्मिक अनुष्ठान भी. इसके बाद सभी श्रद्धालु वापस खंडवा जिले में अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान ग्राम धनोरा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली का टायर फट गया. जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में तीन महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है.

मन्नत पूरी होने के बाद गांव लौट रहे थे लोग:घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है. खंडवा जिले के रहने वाले कुछ ग्रामीण मन्नत पूरी होने के बाद हरदा से वापस खंडवा जिले के लिए लौट रहे थे. इस दौरान हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा के पास ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे के बाद घायलों को तत्काल राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं 18 से अधिक लोगों का इलाज जारी है. जिसमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को खंडवा जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Accident in Indore: शादी समारोह से लौटते समय पुलिया के नीचे गिरी कार, एक महिला की मौत चार हुए घायल

पांच की मौत:हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के तत्काल बाद जिला मुख्यालय से एक एम्बुलेंस और डॉक्टर्स की टीम खिरकिया भेज दी गई. उन्होंने बताया कि तीन महिलाओं सहित दो बच्चों की मौत हो गई है. मृतकों में सुंदर बाई (उम्र साल), गुनाई बाई (उम्र 50 साल) जीतू बाई (उम्र 50 साल), समरसिंह (उम्र 7 साल) निखिल (उम्र 3 साल) शामिल हैं. जबकि राकेश रतिराम, फूलवती राजाराम, अंजलि कमल, निशिता रतन, सुंदर मुन्ना, गणेश शंकर, जय सिंह रामसिंह, पतिराम गोगाराम, राजेश रामसिंह, शमोती मंगलसिंह, सीता मंगल सिंह, भगवती भालसिंह, तुलसा गुलाब, श्याम भाई पतिराम, बेटू सुंदर, कुंवरसिंह मंगलसिंह, नानाबाई मोतीराम, केशु भाई रामसिंह घायल हुए हैं.

(Tractor trolley overturned in Harda district) (Five killed in accident)

Last Updated : Jun 4, 2022, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details