मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा: पटरी से उतरी ट्रैक वेल्डिंग मशीन, कई बड़ी ट्रेनों का समय हुआ प्रभावित

देर शाम हरदा रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल पटरियों को जोड़ने वाली एक बेल्डिंग मशीन का पहिया पटरी से उतर गया, इस कारण से करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक रेल यातायात बाधित रहा.

पटरी से उतरी वेल्डिंग मशीन.

By

Published : Mar 20, 2019, 12:05 PM IST

हरदा। हरदा रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल पटरियों को जोड़ने वाली एक बेल्डिंग मशीन का पहिया पटरी से उतर गया. जिसके चलते हरदा से इटारसी की ओर जाने वाली गाड़ियों को पिछ्ले स्टेशनों पर रोकना पड़ा. इस कारण से करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक रेल यातायात बाधित रहा और कई बड़ी गाड़ियों का समय भी प्रभावित हुआ.


रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा पटरी से उतरी बेल्डिंग मशीन को पटरी पर वापस लाने के लिए 5 से अधिक बार प्रयास किया लेकिन हर बार असफल रहा. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कुछ देर बाद पटरी से उतरी मशीन को मुख्य ट्रैक से हटाकर यातायात को सुचारू किया गया है. इस घटना की वजह से हरदा से इटारसी की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ा. हरदा से इटारसी की ओर जाने वाले डाउन ट्रेक से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को पिछले स्टेशनों पर रोका गया.

पटरी से उतरी वेल्डिंग मशीन.


मुख्य लाइन पर सेंटिंग के दौरान बेल्डिंग मशीन के पिछले पहिये के उतरने से यातायात बाधित हुआ है, जिसको रेलवे के अधिकारियों ने एक घंटे के भीतर हटा दिया गया. उप स्टेशन राजेन्द्र करारे ने बताया कि शाम 6.45 को बेल्डिंग मशीन पटरी से उतर गई थी, जिसे 7.50 को मुख्य ट्रैक से हटा लिया गया है. इस घटना के चलते पुष्पक एक्सप्रेस, भागलपुर,काशी, ताप्ती गंगा सहित अन्य गाड़ियों का समय प्रभावित हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details