हरदा।खुशहाली की कामना को लेकर सावन महीने के अंतिम सोमवार पर कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया. कावड़ यात्रा में शामिल हुए टिमरनी से भाजपा विधायक संजय शाह डीजे की धुन पर जमकर थिरके. कावड़ियों के साथ विधायक संजय शाह भी भोले के भजनों पर जमकर नाचे. गोंदागांव से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु नर्मदा तट से जल लेकर 27 किलोमीटर की दूरी तय कर टिमरनी पहुंचे. जहां प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया.
कावड़ यात्रा में जमकर नाचे टिमरनी विधायक, कावड़ियों के साथ किया भोलेनाथ का अभिषेक
हरदा में कावड़ यात्रा में भजनों पर जमकर नाचे टिमरनी विधायक संजय शाह. उन्होंने कावड़ियों के साथ भोलेनाथ का अभिषेक किया.
कावड़ यात्रा
विधायक संजय शाह ने कहा कि भोले की भक्ति का माहौल है, इसलिए वे नाचने से खुद को रोक नहीं पाए. गोंदागांव के नर्मदा तट से जल लेकर विधायक संजय शाह ने टिमरनी के प्राचीन शंकर मंदिर में सैकड़ों कावड़ियों के साथ भोलानाथ का जलाभिषेक किया. पिछले कई सालों से आदिवासी विधायक संजय शाह क्षेत्र में कावड़ यात्रा निकालते आये हैं.