हरदा। हरदा जिले के वन ग्राम केलझिरी के रहने वाले तीन युवक मवेशियों को चराने के लिए जंगल लेकर गए थे, इसी दौरान वापस लौटते वक्त रतन नामक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
बाघ ने हमला कर चरवाहे को उतारा मौत के घाट
हरदा जिले में एक बार फिर से युवक पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
इससे पहले भी जिले के टेमागांव रेंज के ग्राम जवारदा के जंगल में एक अन्य ग्रामिण बाघ के हमले से घायल हो गया था. लगातार हमले की वजह से केलझिरी में बाघ की सर्चिंग भी की गई, जिस दौरान उन्हें जंगल में बाघ के पैरों के निशान मिले थे. वन विभाग की टीम में शामिल उत्पादन विभाग के वनरक्षक हरिओम जगनवार पर भी बाघ ने हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए है. फिलहाल उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
वनपाल श्यामलाल कुशवाहा ने बताया कि वन विभाग की टीम में शामिल उत्पादन विभाग के वनरक्षक हरिओम जगनवार पर भी बाघ ने हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी अस्पताल लाया गया.