हरदा। रहटगांव थाना क्षेत्र के मनिया चौक के पास के तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में चोरी की बारदात को अंजाम देने की कोशिश की. इस दौरान वे घर में सो रही महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए. पीडित महिला को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहा उसका इलाज जारी है.
हरदाः चोरी करने के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने महिला पर किया हमला - प्रारंभिक जांच
हरदा जिले के टेमगांव चौकी से 500 मीटर दूर मनिया चौक के पास एक घर में तीन नकाबपोश बदमाश चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसे थे. लेकिन इस दौरान घर की एक महिला ने उन्हें देख लिया जिस पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर उसका मंगलसूत्र छीनकर भाग निकले.
पीड़ित महिला रश्मि शर्मा ने बताया कि परिजनों के गांव में ही रिश्तेदार के घर जाने के कारण वह अपने घर मे बच्चों के साथ सो रही थी. करीब 12 बजे वो गाय को देखने उठी थी, उसके बाद जब वो वापस लौटी तो कमरे की बंद लाइट चालू दिखाई दी. इसी दौरान तीन नकाबपोश चोर दिखाई दिए जिनको उसने पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसके गले पर किसी औजार से हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद पीड़िता ने अपने पति को फोन कर पूरी वारदात की जानकारी दी.
टेमागांव चौकी प्रभारी पूनम साहू ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर मामला पंजीबद्घ किया जाएगा. घटना में पैसों का कोई नुकसान नहीं हुआ है.