मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा में तीन स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव, एक साल की मासूम सहित 5 अन्य संक्रमित - हरदा में स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित

जिले में 8 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से तीन स्टाफ नर्स और एक साल की मासूम के अलावा 4 अन्य लोग शामिल हैं, जिनमें से एक का मौत हो चुकी है.

Stop nurse corona infected in Harda
हरदा में स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 2, 2020, 4:49 PM IST

हरदा।गुरुवार को आई रिपोर्ट में जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से तीन स्टाफ नर्स और एक साल की मासूम के अलावा 4 अन्य लोग शामिल हैं, जिनमें से एक का मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है. अब जिले में कुल 14 एक्टिव मरीज हो गए हैं, जबकि अभी तक जिले में कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

सीएमचओ डॉ किशोर कुमार नागवंशी

सीएमचओ डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि गुरुवार को एम्स भोपाल से मिली रिपोर्ट में तीन नर्सों सहित आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि आज दो मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जिला अस्पताल की नर्स के संपर्क में आने वाले डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ का भी सैम्पल लिया जाएगा.

हरदा जिला अस्पतताल

खेड़ीपुरा मोहल्ले और जोशी कॉलोनी में रहने वाला दोनों सफाईकर्मियों को इलाज के बाद गुरूवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिन्हें सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी और मनीष शर्मा ने जरूरी दवाएं और आगामी 10 दिनों तक घर में रहने की समझाइश देकर विदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details