मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक ही परिवार के 13 लोग कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

हरदा में रविवार को एक ही परिवार के 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह परिवार आचार्य विनोबा भावे चांडक चौराहा में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया का है. वहीं अब जिले में 31 कोरोना के एक्टिव मरीज हो गए हैं.

thirteen members of same family found corona positive
एक ही परिवार के 13 लोग के कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 5, 2020, 10:01 PM IST

हरदा। हरदा में अनलॉक के बाद से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जहां रविवार को एक ही परिवार के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हरदा के आचार्य विनोबा भावे चांडक चौराहा में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में पूर्व में इसी परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे थे. जहां आज परिवार के 13 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

एक ही परिवार के 13 लोग कोरोना संक्रमित

सीएमएचओ डॉ नागवंशी ने बताया कि रविवार को 64 सैंपल की रिपोर्ट मिली है. जिनमें 13 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और सभी पॉजिटिव मरीज चांडक चौराहे के पास कंटेनमेंट एरिया के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को 28 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन लगातार इस महामारी से निपटने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन नागरिकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.

लॉकडाउन के दौरान जिले में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला था, जहां अनलॉक लागू होते ही लोगों की लगातार लापरवाही के चलते कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं सुबह तहसीलदार विंकी सिंहमारे ने दल बल के साथ बाजार में पहुंचकर बिना मास्क के दुकानदारों सहित सड़कों पर घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की.

31 कोरोना के एक्टिव मरीज

जिले में अभी तक कुल 1008 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से 976 की रिपोर्ट मिल चुकी है. वहीं 32 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने बताया कि जिले में 2034 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. हरदा जिले में अब तक 25 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, वहीं तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 31 मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details