हरदा। हरदा में अनलॉक के बाद से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जहां रविवार को एक ही परिवार के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हरदा के आचार्य विनोबा भावे चांडक चौराहा में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में पूर्व में इसी परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे थे. जहां आज परिवार के 13 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
सीएमएचओ डॉ नागवंशी ने बताया कि रविवार को 64 सैंपल की रिपोर्ट मिली है. जिनमें 13 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और सभी पॉजिटिव मरीज चांडक चौराहे के पास कंटेनमेंट एरिया के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को 28 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन लगातार इस महामारी से निपटने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन नागरिकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.