हरदा।जिले की चौकड़ी सोसायटी में समिति प्रबंधक ने किसानों के पंजीयन पर फर्जी बिल बनाकर हेराफेरी की थी. इस मामले में प्रशासन ने समिति में चना बेचने वाले सभी किसानों के भुगतान पर रोक लगाकर जांच शुरु की थी. जिसमें गुस्साए किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया. जिसके बाद चने की फसल को बेचने के एक महीने बाद 206 किसानों के खातों में 3.15 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है.
जानकारी के अनुसार जांच में करीब 5200 क्विटंल चने के फर्जी बिल बनाने की बात सामने आई थी, जिसमें सहकारिता विभाग के एआरसीएस अखिलेश चौहान की सूझ-बूझ से समिति ने किए गए सभी प्रकार के भुगतान पर रोक लगाकर समिति प्रबंधक को बर्खास्त कर दिया. साथ ही समिति को ब्लैक लिस्ट कर उसके खिलाफ छीपाबड़ थाने में 420 का मामला दर्ज कराया है.इस कार्रवाई के होने से शासन को 2.53 करोड़ रुपए की चपत लगने से बच गई.