हरदा। सिराली थाना क्षेत्र की एक नाबालिग आदिवासी 13 जुलाई से गुम हो गई थी, जिसके बाद 28 जुलाई को लापता नाबालिग का खंडवा में रेलवे ट्रैक के पास शव मिला था. वहीं पुलिस ने लापरवाही करते हुई 26 जुलाई को मामला दर्ज किया था. आदिवासी समाज के लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को बचाने की कोशिश की है. नाबालिग के परिजन ने जब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की थी.
आदिवासियों ने आरोप लगाया है कि नाबालिग से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है, जबकि एसपी मनीष कुमार अग्रवाल नाबालिग के प्रेम प्रसंग की बात बताकर मामले को नया मोड़ दे रहे हैं. मामले को लेकर आदिवासियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है, जिसके बाद सैकड़ों की में लोग कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने शहर में घुसने से पहले ही रोक लिया.
पुलिस ने मामले में नाबालिग की हत्या के आरोप में एक महिला और उसके पति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. वहीं आदिवासी संगठन से जुड़े लोगों का आरोप है कि सिराली थाना स्टाफ ने नाबालिग की गुमशुदगी और हत्या में लापरवाही बरती है. आदिवासी लोगों का आरोप है कि मामले में पुलिस मुख्य आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. आदिवासी संगठन से जुड़े धन सिंह भलावी का कहना है कि वे पुलिस की लापरवाही की शिकायत कलेक्टर से करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शहर में जाने से पहले ही रोक लिया.