हरदा। देशभर में नए कृषि कानून को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं, वहीं जिले में कृषि विभाग ने वेबिनार के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानून से संबधित जानकारी के साथ साथ रवि सीजन में लगाई गई गेंहू और चने की फसल में लगने वाले रोगों से बचाने के उपाय भी बताए. साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों और वैज्ञानिक रोजाना अलग-अलग तहसील स्तर पर किसानों को ऑनलाइन जोड़कर उनकी समस्याओं का भी समाधान कर रहें हैं.
बता दें कि कोरोना की वजह से किसानों को समूह में बुलाकर जानकारी देने में दिक्कत आने के चलते अब कृषि विभाग ने किसानों को अच्छी फसल के साथ उत्पादन बढ़ाने के लिए रोजाना प्रेरित कर रही है, वहीं वेबिनार में जुड़ने वाले किसानों की समस्याओं और उनके सवालों का तत्काल समाधान भी किया जा है.
हरदा: वेबिनार के जरिए कृषि विभाग बता रहा कृषि कानून के लाभ - New agricultural law
कृषि विभाग ने वेबिनार के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानून से संबधित जानकारी के साथ-साथ रवि सीजन में लगाई गई गेहूं और चने की फसल में लगने वाले रोगों से बचाने के उपाय भी बताए.
![हरदा: वेबिनार के जरिए कृषि विभाग बता रहा कृषि कानून के लाभ Through the webinar, officials of the Department of Agriculture are touting the benefits of agricultural legislation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9863191-1100-9863191-1607859494283.jpg)
वेबिनार के जरिए कृषि विभाग के अधिकारी बता रहा कृषि कानून के लाभ
डीडीए एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून के बारे में हम किसानों को संबधित जानकारी दे रहे हैं. साथ ही कानून के लाभ के बारे में बता रहे हैं.