हरदा। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार ने अब लगाम कसना शुरू कर दिया है. हरदा में शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर परिवार नियोजन कराने वाले अध्यापकों को वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने के आदेश जारी किए हैं. आदेश में स्पष्ट कहा गया कि 16 जून 2006 के पूर्व परिवार नियोजन ऑपरेशन कराने वाले अध्यापकों को अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त होगा. जिसके चलते जिन शिक्षकों के द्वारा परिवार नियोजन को नहीं अपनाया गया उन्हें अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ से वंचित रहना पड़ेगा.
शिक्षा विभाग का फरमान, हरदा में परिवार नियोजन अपनाने वाले शिक्षकों को ही मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ - शिक्षा विभाग
हरदा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया कि परिवार नियोजन कराने वाले अध्यापकों को वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा.
जिला शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर कहा गया कि परिवार नियोजन ऑपरेशन कराने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को ही वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा. आदेश में लिखा गया है कि 16 जून 2006 के पहले परिवार नियोजन कराने वाले अध्यापकों को इस दिनांक तक अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा. जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अब तक किन-किन शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा परिवार नियोजन के तहत ऑपरेशन कराए गए हैं. उनकी जानकारी जुटाकर संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने को कहा गया है.