मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा में जल उपयोगिता समिति की बैठक, 26 अक्टूबर से किसानों को मिलेगा पर्याप्त पानी - harda news

हरदा के जिला पंचायत भवन में जल उपयोगिता समिति का बैठक की गई. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिले में तवा डेम परियोजना के वाटर डिसचार्ज डिजाइन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

जल उपयोगिता समिति की बैठक

By

Published : Oct 11, 2019, 11:36 PM IST

हरदा। शहर के जिला पंचायत सभागार में जल उपयोगिता समिति का बैठक की गई. जिसमें निर्णय लिया गया है कि 26 अक्टूबर के पहले रवि फसल की सिंचाई के लिए तवा डेम परियोजना से नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ा जाएगा. बैठक में कलेक्टर एस विश्वनाथन, टिमरी विधायक संजय शाह समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

जल उपयोगिता समिति की बैठक

बता दें तवा डेम के 4200 क्यूसेक पानी से करीब 1,04,868 हेक्टेयर रकबे की सिंचाई की जाती थी. जो इस साल बढ़कर 1,05,029 हेक्टेयर हो गया है. जिस पर जल उपभोक्ता संस्था बाजनिया के अध्यक्ष दीपचंद नवाद ने सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की मांग की है.

वहीं कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया कि जल उपयोगिता समिति की बैठक में किसानों को रवि सीजन की फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इसके अलवा पानी की बर्बादी न हो इस पर भी चर्चा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details