हरदा।मध्यप्रदेश के हरदा जिले में गुरूवार को जिले की राशन दुकानों का औचक निरीक्षण करने भोपाल से खाद्य विभाग की टीम पहुंची. पांच सदस्यीय टीम ने शहरी और ग्रामीण इलाकों की करीब 6 PDS दुकानों पर जांच की है. साथ ही ग्राहकों को मिल रहे राशन को लेकर भी पूछताछ की गई है. इस दौरान टीम ने राशन दुकानों में मौजूद स्टॉक और उसकी क्वालिटी की भी जांच की है.
शहर और ग्रामीण इलाकों की कुछ राशन दुकानों पर अनाज वितरण होने के साथ-साथ पात्र लोगों को राशन नहीं देने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत के आधार पर टीम में शामिल सदस्यों ने शहर के डबल फाटक, सुभाष वार्ड और चार खेड़ा में दुकानों का निरीक्षण करके दुकान संचालकों से भी पूछताछ की और रजिस्टर का भी निरीक्षण किया है.