मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा में खाद्य विभाग की टीम ने राशन की 6 दुकानों का किया निरीक्षण, नहीं मिली कोई गड़बड़ी - Surprise inspection of food department team

हरदा में गुरूवार को भोपाल से आई खाद्य विभाग की टीम ने जिले की करीब 6 PDS दुकानों का औचक निरीक्षण किया है.

inspection of ration shops
राशन दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

By

Published : Oct 9, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 1:32 PM IST

हरदा।मध्यप्रदेश के हरदा जिले में गुरूवार को जिले की राशन दुकानों का औचक निरीक्षण करने भोपाल से खाद्य विभाग की टीम पहुंची. पांच सदस्यीय टीम ने शहरी और ग्रामीण इलाकों की करीब 6 PDS दुकानों पर जांच की है. साथ ही ग्राहकों को मिल रहे राशन को लेकर भी पूछताछ की गई है. इस दौरान टीम ने राशन दुकानों में मौजूद स्टॉक और उसकी क्वालिटी की भी जांच की है.

राशन दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

शहर और ग्रामीण इलाकों की कुछ राशन दुकानों पर अनाज वितरण होने के साथ-साथ पात्र लोगों को राशन नहीं देने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत के आधार पर टीम में शामिल सदस्यों ने शहर के डबल फाटक, सुभाष वार्ड और चार खेड़ा में दुकानों का निरीक्षण करके दुकान संचालकों से भी पूछताछ की और रजिस्टर का भी निरीक्षण किया है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- 'उपचुनाव में कांग्रेस की हार निश्चित है'

नहीं मिली कोई गड़बड़ी

पिछले कुछ दिनों से जिले की कुछ राशन दुकानों पर गड़बड़ी होने की लगातार शिकायत मिलने के बाद गुरूवार को यह कार्रवाई की गई है. लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारियों ने इसे वार्षिक निरीक्षण बताया है. वहीं वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के सहायक महाप्रबंधक जेके पंवार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद हमने दुकानों का निरीक्षण किया है जिसमें कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details