मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तालाब का घटिया निर्माण और लागत 60 लाख, इंजीनियर ने की जांच - RES विभाग

हरदा के डोलरिया में तालाब का घटिया निर्माण के मामले में आज मुख्य इंजीनियर ने मौके का जायजा लिया. तालाब में पानी रोकने की क्षमता नहीं होने की वजह से ग्रामीण परेशान थे. मामले में वकील ने कोर्ट जाने की बात कही है. वहीं वरिष्ठ इंजीनियर को तालाब में खामियां मिली हैं.

Check for poor pond construction
घटिया तालाब निर्माण की जांच

By

Published : Jul 24, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 11:01 PM IST

हरदा। टिमरनी तहसील के अंतर्गत डोलरिया में 60 लाख 48 हजार की लागत से घटिया तालाब का निर्माण की ग्रामीणों ने शिकायत की. शिकायत के बाद RES विभाग के प्रमुख इंजीनियर शिकायत की जांच करने डोलरिया में बने तालाब को देखने पहुंचे. उन्होंने मौके का जायजा लेकर निर्माण में पाई गई खामियों को ठीक करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया. स्थानीय अधिकारियों ने अधूरे सीमांकन को पूरा बताकर तालाब निर्माण का कार्य शुरू किया था, जिसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी.

घटिया तालाब निर्माण की जांच

वकील प्रियंका दुबे ने अपने पक्षकार की ओर से तालाब निर्माण में भर्ती की लापरवाही को लेकर 21 बिंदुओं को लेकर अधिकारियों से जांच की मांग की थी. घटिया निर्माण करने और उसमें सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में जाने की बात कई गई है. तालाब का निर्माण इंदौर के एक ठेकेदार ने किया है, जिसकी लागत 60 लाख 48 हजार रुपए है. पहली बारिश में ही पूरे मामले की पोल खुल गई.

तालाब में पानी रोकने की क्षमता नहीं है. वकील ने RES विभाग के अधिकारी और ठेकेदार पर रुपए को आपस में बांटने और घटिया तालाब निर्माण करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर जांच करने पहुंचे अधीक्षण यंत्री डीके महरिया ने बताया कि तालाब निर्माण में कुछ खामियां पाई गई हैं. अधिकारियों को इन खामियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details