मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सभी के सहयोग से बनाएंगे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल: मंत्री कमल पटेल - सभी के सहयोग से बनाएंगे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागृह में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर तैयारियों की समीक्षा की, इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने समाज और शासन की सहभागिता से जिला अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की बात कही है.

Kamal Patel took review meeting
कमल पटेल ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : May 24, 2021, 9:40 AM IST

हरदा।गुरुवार को प्रदेश के कृषि मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागृह में कोरोना संक्रमण नियंत्रण को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कमल पटेल ने कहा कि हरदा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ जिला अस्पताल को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा, उन्होंने कहा कि हरदा जिले के मरीजों को स्वास्थ सुविधाओं को लेकर महानगरों की ओर न जाना पड़े, इसके लिए प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा, ताकि किसी महामारी के दौरान किसी को परेशान ना होना पड़े.

सभी के सहयोग से बनाएंगे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल : मंत्री कमल पटेल

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में जिन उपकरणों की आवश्यकता है, उसका बजट स्टीमेट बनाएं, ताकि हमारे द्वारा मंजूरी दिलाकर जरूरी संसाधन जिला अस्पताल के लिए उपलब्ध कराए जा सकें. समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री पटेल के द्वारा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई, व्यवस्थाओं को लेकर उनके द्वारा सराहना की गई, साथ ही कहा गया कि आगामी 23 मई तक पूरे जिले को कोरना मुक्त बनाने के लिए हमारे द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने स्वास्थ्य के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे जिले में कोरना संक्रमित लोगों की हिस्ट्री लेते सख्त मानिटरिंग की जाए, जिससे कोई भी संक्रमित व्यक्ति बिना उपचार के ना रहे.

मध्य प्रदेश के किसानों ने फसल बचाने के लिए अपनाई ये तकनीक, दूसरों को भी हो रहा फायदा

मंत्री पटेल ने कहा कि जिले में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हमारे द्वारा आगामी 30 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि हरदा जिले की सभी सीमाओं पर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम हुई है उन्होंने समिति संसाधनों में मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए जिले के सभी डॉक्टर से नर्सिंग स्टॉफ की सराहना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details