मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा: सुभाष चंद्र बोस को किया गया याद - सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती

कृषि उपज मंडी समिति में आजाद हिंद फौज के संस्थापक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई. कलेक्टर संजय गुप्ता ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती
Subhash Chandra Bose's 125th birth anniversary

By

Published : Jan 23, 2021, 3:22 PM IST

हरदा।कृषि उपज मंडी समिति में आजाद हिंद फौज के संस्थापक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है. इसी के तहत कलेक्टर संजय गुप्ता ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

कृषि उपज मंडी समिति में स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने मंडी कर्मचारियों के बच्चों के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए त्याग और समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकता.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पूरी दुनिया में उनके बलिदान के लिए याद किया जाता है. उन्होंने नेताजी की यादों से जुड़े स्मरण सुन कर उनके बताए मार्ग पर चलकर देश को मजबूत बनाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details