हरदा। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजना संचालित कर रही है, लेकिन छात्रों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शासन के पोर्टल में पात्र हितग्राहियों की सूची नहीं दिखने के कारण सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्रों को दी जाने वाली साइकिल भी नहीं मिल पा रही है.
छात्रों को नहीं मिल रही निःशुल्क साइकिल, पैदल स्कूल आने-जाने को मजबूर - Free bicycle
हरदा में सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्रों को निःशुल्क मिलने वाली साइकिल अभी तक नहीं मिल पाई है. जिस कारण छात्रों को रोजान करीब तीन किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल आना पड़ता है.
जिले के ग्राम बड़ीमैदा और छोटी मैदा के छात्रों को सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत मिलने वाली निःशुल्क साइकिल नहीं मिल पाई है. जिस कारण छात्रों को रोजाना करीब तीन किलोलीटर की दूरी पैदल तय करके स्कूल आना पड़ता है. यही कारण है कि शिक्षक ने छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए गांव की ही एक शिक्षिका की नियुक्ति की है, जो रोजाना छात्र-छात्राओं को गांव से स्कूल लेकर आती है और स्कूल पूरा होने के बाद बच्चों को अपने साथ गांव लेकर जाती है.
इस मामले को लेकर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी का कहना है कि इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को बता दिया गया है. उनका कहना है कि अधिकारियों की मदद से इन विद्यार्थियों को साइकिल दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा.