हरदा। मांदला गांव के एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय में एक जर्जर भवन की दीवार गिरने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि एक दूसरे छात्र को मामूली चोटें आईं हैं. घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
शासकीय स्कूल की दीवार गिरने से छात्र घायल हादसे में छात्र की दाएं हाथ की अंगुलियां बुरी तरह फ्रैक्चर हो हो गई हैं. बताया जा रहा कि छात्र मध्याह्न भोजन के बाद ग्राउंड में खेल रहे थे, इसी दौरान वे स्कूल परिसर में स्थित जर्जर भवन में गया, इसी समय अचानक भवन की दीवार भरभरा कर गिर गई.
घायल छात्र के पिता का कहना है कि, स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है. जिसकी वजह से उनके बेटे ने दाएं हाथ की दो अंगुलियां टूट गई हैं. वहीं शिक्षकों का कहना है कि, जैसे ही ये हादसा हुआ, वे तुरंत छात्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और घटना की सूचना उसके परिजनों को दी.
स्कूल परिसर में जर्जर भवन होने के बावजूद उसे तोड़ा क्यों नहीं गया, इस तरह के कई सवाल स्कूल प्रबंधन पर उठ रहे हैं. बता दें ये प्रदेश में पहला मामला नहीं है, आए दिन सरकारी स्कूलों में इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. बावजूद इसके प्रशासन की नीद नहीं खुल रही है.