मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का किया था भूमि पूजन और शिलान्यास, उनके पत्थर खा रहे हैं धूल - हरदा

पूर्व मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का किया था भूमि पूजन और शिलान्यास, उनके पत्थर खा रहे हैं धूल

भूमि पूजन और शिलान्यास के पत्थर

By

Published : Feb 14, 2019, 12:41 PM IST

हरदा। जिले में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव के पहले जून एवं सितम्बर माह में विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण किए थे. जिनके लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा खरीदे गए पत्थर अब तक दफ्तर के एक कोने में धूल खा रहे हैं. जब इस मामले को लेकर विभाग के अधिकारियों से चर्चा करनी चाही तो वे कुछ भी बोलने से बचते रहे.

भूमि पूजन और शिलान्यास के पत्थर

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरदा जिले में होने वाले विकास कार्यों को लेकर सामूहिक भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया था. जिले के अलग-अलग स्थानों पर करोड़ों की लागत से होने वाले कार्यों को लाखों रुपये की लागत से भूमिपूजन ओर लोकार्पण के लिए ग्रेनाइट के पत्थर खरीदे गए थे. जिन्हें उनके उचित स्थान पर लगाया जाना था. लेकिन अब तक वे पत्थर किसी कोने में धूल खा रहे हैं.

भूमि पूजन और शिलान्यास के पत्थर

इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर सिंह पटेल का कहना है कि उनके द्वारा अधिकारियों की इस लापरवाही को लेकर उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा जान बूझकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किए गए भूमिपूजन एवं लोकार्पण में पत्थरों को नहीं लगाकर आमजनों तक उनके क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है, जिसकी हम निंदा करते हैं.

वहीं जब इस मामले को लेकर पीआईयू विभाग के कार्यपालन यंत्री विपिन कुमार से चर्चा की गई तो उनके द्वारा इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार करते हुए कहा कि वे मीडिया को बयान देने के लिए सक्षम नहीं है. उन्होंने कहा कि वे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तरह मौन रहकर ही काम करना चाहते हैं और कैमरे के सामने चुपचाप बैठे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details