हरदा। हिंदू धर्म के मुताबिक सावन का महीना लगते ही शिवभक्तों का शिवालयों में आना जाना शुरू हो गया है. वहीं किसान भी फसलों की अच्छी पैदावर की कामना लेकर शिव की पूजा अर्चना कर रहे है. श्रावण में जिले में कहीं पूरे महीने अखण्ड रामायण पाठ, रामसत्ता, अभिषेक होने से जिले का वातावरण भक्तिमय हो गया है.
अच्छी फसल के लिए किसानों ने की भगवान से प्रार्थना ,शिवालयों में किया जलाभिषेक - हरदा समाचार
शिवभक्तों का शिवालयों में आना जाना शुरू हो गया है. वहीं किसान भी फसलों की अच्छी पैदावर की कामना लेकर शिव की पूजा कर रहे है. जिसके चलते श्रावण में माहौल अध्यात्मिक हो गया है.
हरदा के खेड़ीपुरा मोहल्ले में राधाकृष्ण मन्दिर में बीते बीस सालों से लगातार रामसत्ता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सात दिनों तक क्षेत्र के जाने माने भजन मंडियों के माध्यम से फिल्मी गानों के माध्यम से भगवत गीत गाए जा रहे है और साथ ही महिलाए सामूहिक गीतों का आयोजन कर नृत्य कर भगवान की भक्ति करती है.
अजनाल नदी के तट पर बने प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर में हर रोज सुबह बारह ज्योतिर्लिंगों का अभिषेक पूजन किया जा रहा है. उधर शहर के गोलापुरा के श्रीराम मंदिर में 16 जुलाई से15 अगस्त तक अंखण्ड रामायण मास पारायण का पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इतना ही नहीं लोग अपने घरों में भी कही मिट्टी के शिवलिंग बनाकर भी शिवभक्ति में लीन है.