मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक कमल पटेल के बेटे की बड़ी मुश्किलें, बेटे को जिला बदर करने के लिए एसपी ने भेजा प्रतिवेदन - mp news

बीजेपी विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल पर अलग-अलग थानों मे 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसके चलते एसपी ने कलेक्टर को जिला बदर की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन दिया है.

बीजेपी विधायक के बेटे को किया जा सकता है जिला बदर

By

Published : Jun 29, 2019, 3:35 PM IST

हरदा। बीजेपी विधायक और पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विधायक कमल पटेल के बेटे और खिरकिया जनपद उपाध्यक्ष सुदीप पटेल के खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. अब इन मामलों में एसपी भगवत सिंह बिरदे ने जिला बदर की कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन दिया है.

बीजेपी विधायक के बेटे को किया जा सकता है जिला बदर

उधर, सुदीप पटेल और सह आरोपी राजेश जाट को कोर्ट से कांग्रेस नेता को दी गई धमकी के मामले में जमानत मिल गई है, लेकिन फरियादी सुखराम बामने की ओर से अधिवक्ता अवनि बंसल ने जमानत निरस्त करने के लिए आपत्ति लगाई गई है. जिसमें अब 2 जुलाई को आगे की कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल ने कोर्ट में यह कहते हुए कोर्ट से समय मांगा है कि हरदा में कोई भी वकील मेरी पैरवी करने को तैयार नहीं है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले सुदीप पटेल ने कांग्रेस नेता सुखराम बामने को जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद से ही जिले की राजनीति गर्मा गई थी.वहीं एसपी भगवत सिंह बिरदे ने बताया कि सुदीप पटेल पर कुल 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसके चलते कलेक्टर को जिलाबदर की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details