मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेत किनारे मिट्टी का टीला धंसा, एक युवती की मौत, एक घायल

हरदा जिले के शमसाबाद में खेत के किनारे बने मिट्टी के टीले के धसकने से वहां काम कर रही दो युवती दब गईं. जिससे दोनों ही गंभीर रुप से घायल हो गई. दोनों युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां एक युवती की मौत हो गई, वहीं दूसरी यूवती का इलाज जारी है.

Two girls buried in mud mounds
मिट्टी के टीले में दबने से एक की मौत

By

Published : Dec 10, 2019, 8:38 PM IST

हरदा। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र की शमशाबाद में खेत पर काम कर रही दो युवतियां खेत किनारे बने मिट्टी के टीले के धसकने से दब गई, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया.जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुखवती नाम की महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी युवती सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

मिट्टी के टीले में दबने से एक की मौत

बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां अपने गांव के लोगों के साथ शमशाबाद में मजदूरी के लिए पिछले 10 दिनों पहले ही आई थी. अस्पताल चौकी ने मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details