हरदा। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र की शमशाबाद में खेत पर काम कर रही दो युवतियां खेत किनारे बने मिट्टी के टीले के धसकने से दब गई, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया.जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुखवती नाम की महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी युवती सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
खेत किनारे मिट्टी का टीला धंसा, एक युवती की मौत, एक घायल - soil mound slided in harda
हरदा जिले के शमसाबाद में खेत के किनारे बने मिट्टी के टीले के धसकने से वहां काम कर रही दो युवती दब गईं. जिससे दोनों ही गंभीर रुप से घायल हो गई. दोनों युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां एक युवती की मौत हो गई, वहीं दूसरी यूवती का इलाज जारी है.
![खेत किनारे मिट्टी का टीला धंसा, एक युवती की मौत, एक घायल Two girls buried in mud mounds](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5331157-thumbnail-3x2-i.jpg)
मिट्टी के टीले में दबने से एक की मौत
मिट्टी के टीले में दबने से एक की मौत
बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां अपने गांव के लोगों के साथ शमशाबाद में मजदूरी के लिए पिछले 10 दिनों पहले ही आई थी. अस्पताल चौकी ने मामला दर्ज कर लिया है.