हारदा।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ- साथ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियां भी पीछे नहीं है. स्वयं सहायता समूह की दीदियां अपने-अपने गांवों में जाकर लोगों को संक्रमण से बचाव के उपाय बता रही हैं. स्थानीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को वीडियो कॉल के जरिए ग्राम बगरोल के दीदियों से चर्चा कर गांव के लोगों का हाल जाना. साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना.
ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं दीदीयां पांच सूत्रों को लेकर कोरोना के प्रति किया जा रहा है जागरूक
हरदा जिले में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने को लेकर ऑनलाइन ट्रेंनिग ली गई है. जिसके बाद वह अपने-अपने गांव के प्रत्येक घर में जाकर परिवार के सदस्यों को पांच सूत्र से बचाव के उपाय बता रही हैं.
- बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें
- बार-बार हाथ धोने के साथ-साथ सेनेटाइजर का उपयोग करें
- रोजाना परिवार के सभी सदस्य भांप लें
- सर्दी- खांसी और बुखार आने पर प्रशासन के द्वारा भेजी गई कोरोना कीट की दवाओं का सेवन करें, सामाजिक दूरी बनाएं
- कोरोना संक्रमित पाएं जाने वाले ग्रामीण को तत्काल अस्पताल में भर्ती करने के लिए प्रेरित करें
स्वयं सहायता समूह से जुड़ी रेखा बाई ने बताया कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे चर्चा की. साथ ही सरकार के द्वारा गांव के हर गरीब परिवार को शासन के द्वारा दिए जाने वाले 5 महीने का निशुल्क राशन और संक्रमित व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मंत्री पटेल ने स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्य की सराहना भी की.