मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा: श्री श्याम खाटू परिवार ने किया फाग उत्सव का आयोजन, भजनों पर थिरके भक्त - श्री श्याम खाटू परिवार

शहर के श्री श्याम खाटू परिवार ने फाग उत्सव मनाया. इसके पहले नगर के बड़ा मंदिर से खाटू श्याम परिवार से जुड़े लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों से निशान यात्रा निकाली. निशान यात्रा में भजनों की धुन पर भक्त निशान लेकर चल रहे थे. इस यात्रा में बाबा की आकर्षक झांकी भी सजाई गई थी.

shyam khatu family

By

Published : Mar 11, 2019, 11:32 AM IST

हरदा| शहर के श्री श्याम खाटू परिवार ने फाग उत्सव मनाया. इसके पहले नगर के बड़ा मंदिर से खाटू श्याम परिवार से जुड़े लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों से निशान यात्रा निकाली. निशान यात्रा में भजनों की धुन पर भक्त निशान लेकर चल रहे थे. इस यात्रा में बाबा की आकर्षक झांकी भी सजाई गई थी.

shyam khatu family

श्री श्याम खाटू परिवार के फाग उत्सव में इंदौर, भोपाल, इटारसी, सिवनी मालवा, खातेगांव सहित अन्य शहरों से लोगों ने आकर आयोजन में हिस्सा लिया. श्री श्याम खाटू परिवार द्वारा पूरे साल अलग-अलग आयोजन किया जाता है. साथ ही दुनिया भर में खाटू श्याम परिवार के सदस्य हैं जो इस तरह से उत्सव मनाकर भगवान की आराधना करते हैं.

फाग उत्सव में भजन गायक दीपक पुजारी और विक्रांत अग्रवाल के भजनों पर लोग जमकर झूमे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details