हरदा। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के वनग्राम कायदा में चुनाव प्रचार समाप्त होने के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कमलनाथ के निज सचिव के पास करोड़ों रूपये मिलने के मामले को लेकर शिवराज ने कहा कि कांग्रेस तेरी अजब गति, चार महीने में अरबपति.
शिवराज ने हरदा में किया चुनाव प्रचार शिवराज ने कांग्रेस पर गरीबों के अंतिम संस्कार के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले पांच हजार रुपये खाने का भी आरोप लगाया है. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, विधायक संजय शाह सहित अन्य बीजेपी नेता और प्रत्याशी मौजूद रहे. शिवराज की सभा में बड़ी संख्या में जनता पहुंची. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे देरी से पहुंचे और केवल 10 मिनिट में ही अपनी बात की.
शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने कर्जमाफी को लेकर काफी ढिंढोरा पीटा है. यदि सच में किसानों का कर्ज माफ करना है तो बैंकों में रुपये जमा करा दें, पैसा ना धेला, कायदे का मेला. उन्होंने कहा कि मैंने हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने उन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है. प्रदेश में गेहूं खरीदी भी ठीक से नहीं हो रही है. अब गेहूं के ढेर पर बैठकर किसान मामा आजा रे चिल्ला रहे हैं. शिवराज ने कांग्रेस पर सारे विकास कार्यों को बंद करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने बिजली कटौती को लेकर कहा कि जब मुख्यमंत्री कमलनाथ वोट डालने गए, उस दौरान बिजली चली गई, उन्हें मोबाइल की रोशनी में वोट डालना पड़ा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तो अपने साथ जनरेटर लेकर चल रहे हैं. शिवराज का कहना है कि सरकारी अधिकारियों की गर्दन दबाकर सरकार पैसा लूटने में लगी हुई है.