हरदा। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर कृषि उपज मंडी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां तवा हम्माल मजदूर पंचायत ने मंडी में काम करने वाले मजदूरों को तिलक लगाकर फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान मजदूर महासंघ के प्रदेश संयोजक अनिल वैद्य ने हम्मालों को संगठित होकर काम करने की सलाह दी.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस: कहीं सम्मान तो कहीं रोजगार की आस में बैठ रहे मजदूर - श्रमिकों के लिए सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर मजदूरों को तिलक लगाकर फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं एबीएम ग्राउंड के सामने रोजगार मिलने के इंतजार में बैठे रहे.
वहीं मंडी सचिव राजेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि मजदूर दिवस पर मंडी में अवकाश रखा गया है. उन्होंने कहा कि मजदूर देश की रीढ़ होते है. इसलिय मजदूरों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. एक ओर जहां हम्मालों को सम्मानित किया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास बन रहे छात्रावास में झाबुआ से आए मजदूर काम में जुटे हुए थे. जब उनसे मजदूर दिवस के बारे में पूछा गया तो उन्हें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है.
वहीं नगर के एबीएम ग्राउंड के सामने अलग-अलग गांवों से हर दिन रोजगार की तलाश में आने वाले दर्जनों मजदूर मजदूरी मिलने के इंतजार में बैठे रहे. लेकिन उन्हें काम नही मिल पाया. जिसके चलते कोर्ट की दीवार की छाव में रोजगार मिलने का इंतजार करते नजर आए.