मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे का शिकार हुई तेज रफ्तार स्कूल बस, दो बच्चे घायल - ड्राइवर लापरवाही

हरदा में बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया. बस में 30 बच्चे सवार थे. जिसमें दो बच्चे घायल हो गए.

स्कूल बस का हुआ एक्सीडेंट

By

Published : Jul 18, 2019, 8:24 PM IST

हरदा। बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया. बस में 30 बच्चे सवार थे. जिसमें दो बच्चों को ही मामूली चोटें आईं हैं. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही से बस का एक्सीडेंट हुआ है. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया.


लोगों के मुताबिक स्कूल बस का चालक तेज गति से ओवर टेक कर रहा था. गनीमत रही है सामने से आ रहे ट्राले के ड्राइवर की सजगता से ट्राले को सड़क से उतार दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. सरकार द्वारा छात्रों की सुरक्षा को लेकर बनाए गए नियमों को स्कूल प्रबंधन ने ताक पर रख दिया है. बस के आगे की ओर ना तो नंबर प्लेट है और ना ही कैमरा लगा हुआ है.

स्कूल बस का हुआ एक्सीडेंट


साथ ही किस स्कूल की बस है, उसका नाम भी कहीं नहीं लिखा है. बस में करीब तीस बच्चे स्वार थे. बस बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी. इस दौरान इंदौर बैतुल नेशनल हाईवे पर सोयाबीन प्लांट के पास एक्सीडेंट हो गया. वहीं परिजनों का आरोप है कि उनके द्वारा स्कूल प्रबंधन से बस बदलने के लिए कई बार कहा गया लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. इस मामले में एसडीओपी महेंद्र कुमार मालवीय का कहना है कि कुछ बच्चों को जरा सी चोट आई है. बस के कंडम होने को लेकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details