हरदा। बीजेपी विधायक कमल पटेल के बेटे द्वारा कांग्रेस नेता सुखराम बामने को मोबाइल पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. मामले में सुदीप पटेल के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज एससी एसटी वर्ग के विभिन्न संगठनों ने धरना देकर विरोध जताया. एससी-एसटी वर्ग के संगठनों ने सरकार को चुनौती दी है कि अगर 48 घंटे के भीतर सुदीप पटेल की गिरफ्तार नहीं हुई तो फिर बड़ा कदम उठाया जाएगा. संगठनों का दावा है कि कार्रवाई न होने पर एससी-एसटी वर्ग के 48 विधायक कांग्रेस छोड़ने को भी तैयार हैं.
पुलिस ने इस मामले में फरार बीजेपी विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल के खिलाफ 35 हजार रुपए का इनाम भी जारी किया है. लेकिन अब तक सुदीप की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. प्रदर्शन करते हुए एससी-एसटी संगठनों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान खड़े करते हुए कहा कि अगर सुदीप पटेल की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे हरदा कलेक्टर कार्यलय के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे. पूरे मामले में संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा हैं.