हरदा।अक्षय तृतीया के अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम का जन्मोत्सव सादगी के साथ मनाया. इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने बड़ा मंदिर में स्थित भगवान परशुराम की प्रतिमा की पूजन-अर्चन कर अभिषेक-हवन किया. इसके बाद जैसानी चौक पर दोपहर 12 बजे भगवान परशुराम की महाआरती कर जरूरतमंद 51 पंडित परिवारों को राशन सामग्री बांटी गई. अक्षय तृतीया के अवसर पर सभी ब्राह्मण परिवारों ने जन्मोत्सव के चलते अपने-अपने घरों के सामने दीप जलाए.
सर्व ब्राह्मण समाज ने सादगी से मनाई परशुराम जयंती, किया सोशल डिस्टेंस का पालन - लॉकडाउन
हरदा में परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया के मौके पर सर्व ब्राह्मण समाज ने सादगी से दोनों पर्व मनाए. इस दौरान महाआरती और जरुरतमंदों को राशन सामग्री बांटी गई.
![सर्व ब्राह्मण समाज ने सादगी से मनाई परशुराम जयंती, किया सोशल डिस्टेंस का पालन parshuram jayanti celebrated](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6947631-1005-6947631-1587892620743.jpg)
मनाई परशुराम जयंती
बीते कई सालों से हरदा में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान समाज ने शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस को अपनाते हुए पूजन-अर्चन किया. इस दौरान शहर के विद्वान पंडितों ने विधि-विधान से भगवान परशुराम का पूजन अभिषेक और हवन किया.
Last Updated : Apr 26, 2020, 5:10 PM IST