मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी गोदामों में रखे चने की बोरियों में धांधली - केंद्रीय संस्थान नेफेड

हरदा जिले के ग्राम खेड़ा में बने सरकारी वेयरहाउस में चने की बोरियों में हेराफेरी करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर भोपाल से आई विजिलेंस टीम जांच में जुटी हुई है.

Rigging in gram sacks kept in government warehouses
सरकारी गोदामों में रखे चने की बोरियों में धांधली

By

Published : Jan 9, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 1:31 PM IST

हरदा।जिले की हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेड़ा में बने सरकारी वेयरहाउस में रखे चने के वजन में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के खेड़ा ब्रांच में बने सरकारी गोदामों में रखे चने की बोरियों में हेराफेरी की गई है. यहां पर रखी 50 किलो की बोरियों में मात्र 30 किलो अनाज निकला है. मामले को लेकर भोपाल से आई विजिलेंस टीम बीते 3 दिनों से लगातार जांच कर रही है. इस पूरे मामले को गुना से ट्रांसफर होकर आए ने प्रबंधक संदीप बिसारिया ने पकड़ा है. गड़बड़ी के चलते उन्होंने फिलहाल चार्ज नहीं लिया है.

सरकारी गोदामों में रखे चने की बोरियों में धांधली

संदीप बिसारिया ने बताया कि लगभग दो हजार से अधिक बोरियों में गड़बड़ी होने की आशंका है. फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि गड़बड़ी किन लोगों के द्वारा की गई है. वहीं दूसरी ओर वर्तमान शाखा प्रबंधक भूरिया ने किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने के बाद बताई है. साथ ही यह भी कहा कि यहां पर विजिलेंस टीम के द्वारा किस बात की जांच की जा रही है यह तो टीम के सदस्य ही बता पाएंगे.

चने की बोरियों में हेराफेरी

बोरियों में कम मिला अनाज

हरदा जिले में समर्थन मूल्य पर सरकार के द्वारा खरीद गए चने के भंडारण के दौरान कर्मचारियों के द्वारा हेरा फेरी किए जाने की आशंका जताई जा रही है खेड़ा के गोदाम नंबर 26, 27 और 37 में रखी चने की बोरियों के स्टे के ऊपरी सतह में अंतर पाया गया है. यहां वजन कराने के दौरान बोरियों में निर्धारित मात्रा से कम चना पाया गया है. खेड़ा परिसर में कुल 54 गोदाम बनाए गए हैं, जिसमें 10 गोदामों में चना और 35 में गेहूं रखा गया है. वेयर हाउस में रखा सरकारी चना केंद्रीय संस्थान नेफेड का है. वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन अधिकारी संदीप बिसारिया कहा कि जब गुना से ट्रांसफर होकर हरदा पहुंचे तो उसके पहले उन्हें वेयर हाउस में भोपाल से विजिलेंस टीम गोदामों की जांच करते पाई गई. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन तीन गोदामों को उनके द्वारा सील कर गड़बड़ी होने की आशंका जताई जा रही थी, उन्हीं गोदामों की सील वर्तमान शाखा प्रबंधक के द्वारा तोड़कर चने का परिवहन किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 9, 2021, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details