मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाली प्लाटों में भरा बारिश का पानी, अवैध कॉलोनियों के रहवासियों की हो रही फजीयत

हरदा जिले में खाली प्लाटों में बारिश का पानी भरने से अवैध कॉलोनियों में रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बीते साल भी नगर के कुछ वार्डों में लोगों ने इस समस्या को लेकर आंदोलन तक किए थे, जिसके बाद नगर पालिका ने खाली प्लाटों से पानी निकालने की कार्रवाई की थी.

Rain water filled in empty plots
खाली प्लाटों में भरा बारिश का पानी

By

Published : Jun 15, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 5:12 PM IST

हरदा। बारिश शुरू होते ही अवैध कॉलोनियों में रहने वालों के लिए पूरे 4 महीने परेशानियां बढ़ जाती हैं. घरों के बाजू में पड़े खाली प्लाटों में पानी भरने से आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को जहरीले जीव-जंतुओं के साथ-साथ गंदगी के बीच रहना पड़ता है. हरदा शहर की कई अवैध कॉलोनियों में लोगों को खाली प्लाटों में भरे पानी से परेशान होना पड़ रहा है. बीते साल भी नगर के कुछ वार्डों में लोगों ने इस समस्या को लेकर आंदोलन तक किए थे, जिसके बाद नगर पालिका ने खाली प्लाटों से पानी निकालने की कार्रवाई की थी.

खाली प्लाटों में भरा बारिश का पानी
हरदा नगर पालिका के नए वार्डों में ये समस्या सबसे ज्यादा है. शहर के पुराने वार्ड में तो ये समस्या कम है, लेकिन शहर के बाहर बनी अवैध कॉलोनियों में इस तरह की समस्या आम हैं. यहां पर लोगों के द्वारा अपने घरों को ऊंचा बना लिया गया है, लेकिन पानी की निकासी ना होने के चलते खाली प्लाटों में पूरी कॉलोनी का पानी जमा हो जाता है. जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों को जहरीले जीव-जंतु के साथ-साथ गंदगी के चलते बीमारी होने की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों के द्वारा नगर पालिका से खाली प्लाटों से पानी निकालने की मांग की गई है.


नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि शहर की अवैध कॉलोनियों में इस तरह की समस्या को देखते हुए, उनके द्वारा इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से उनके आसपास के खाली प्लाटों के मालिकों के नाम मंगाए जा रहे हैं. उन प्लाट मालिकों को नोटिस देकर खाली प्लाट में भर्ती करने के लिए कहा जा रहा है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details