हरदा। बारिश शुरू होते ही अवैध कॉलोनियों में रहने वालों के लिए पूरे 4 महीने परेशानियां बढ़ जाती हैं. घरों के बाजू में पड़े खाली प्लाटों में पानी भरने से आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को जहरीले जीव-जंतुओं के साथ-साथ गंदगी के बीच रहना पड़ता है. हरदा शहर की कई अवैध कॉलोनियों में लोगों को खाली प्लाटों में भरे पानी से परेशान होना पड़ रहा है. बीते साल भी नगर के कुछ वार्डों में लोगों ने इस समस्या को लेकर आंदोलन तक किए थे, जिसके बाद नगर पालिका ने खाली प्लाटों से पानी निकालने की कार्रवाई की थी.
खाली प्लाटों में भरा बारिश का पानी, अवैध कॉलोनियों के रहवासियों की हो रही फजीयत
हरदा जिले में खाली प्लाटों में बारिश का पानी भरने से अवैध कॉलोनियों में रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बीते साल भी नगर के कुछ वार्डों में लोगों ने इस समस्या को लेकर आंदोलन तक किए थे, जिसके बाद नगर पालिका ने खाली प्लाटों से पानी निकालने की कार्रवाई की थी.
खाली प्लाटों में भरा बारिश का पानी
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि शहर की अवैध कॉलोनियों में इस तरह की समस्या को देखते हुए, उनके द्वारा इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से उनके आसपास के खाली प्लाटों के मालिकों के नाम मंगाए जा रहे हैं. उन प्लाट मालिकों को नोटिस देकर खाली प्लाट में भर्ती करने के लिए कहा जा रहा है.
Last Updated : Jun 15, 2020, 5:12 PM IST