हरदा।जिले में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन के साथ साथ अब सामाजिक और धार्मिक संगठन भी आगे आ रहे है. नार्मदीय ब्राह्मण समाज द्वारा वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए वैक्सीन लगाने आने वाले पहले 25 लोगों को गिफ्ट दिए . नवदुर्गा बजरंगमंदिर में बुधवार से शुरू हुए केंद्र पर कलेक्टर संजय गुप्ता ने भगवान गणेश के मंदिर पर नारियल भेंट कर टीकाकरण की शुरूआत की. बजरंग मंदिर और नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में बने वैक्सीन सेंटर पर आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए वैक्सीन लगाई जा रही है.
- वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए संगठनों की पहल
नार्मदीय ब्राह्मण धर्मशाला में बीते 7 दिनों के अंदर दो हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. बुधवार को समाज की महिलाओं ने वैक्सीन केंद्र की व्यवस्था की. इस दौरान कलेक्टर संजय गुप्ता ने महिलाओं द्वारा की गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. साथ ही हरदा में बने अन्य टीकाकरण केंद्रों का भी निरीक्षण किया.