मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैदियों की सुरक्षा में तैनात जेल प्रहरी आपस में भिड़े, रॉड और डंडे से की पिटाई - कैदियों

हरदा जिला मुख्यालय के दो जेल प्रहरियों के बीच झगड़ा इस इतना बढ़ गया कि जेलर ने एक प्रहरी को सस्पेंड कर दिया.

हरदा जिला मुख्यालय

By

Published : Feb 9, 2019, 11:36 PM IST

हरदा। जिला मुख्यालय की जेल में पदस्थ दो जेल प्रहरियों के बीच ड्यूटी के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान एक जूनियर प्रहरी ने अपने सीनियर के साथ हाथापाई कर ली. जिससे नाराज प्रहरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जूनियर प्रहरी की जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

हरदा जिला मुख्यालय

सिटी कोतवाली में दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जेल परिसर में हुई मारपीट की घटना के बाद जेलर ने एक प्रहरी को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि ड्यूटी के दौरान झगड़ होने के बाद जेलर के द्वारा समझाइश भी दी गई थी. लेकिन बीती रात ड्यूटी पूरी होने के बाद बसंत कुमार नामक जेल प्रहरी ने अपने साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए जूनियर जेल प्रहरी राजीव सिंह तोमर के साथ मारपीट की.

घायल जेल प्रहरी राजीव तोमर को शरीर के कई अंगों में चोटें आई हैं. जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल उसका इलाज जारी है. वही पीड़ित जेल प्रहरी का आरोप है कि उसके साथ जेल प्रहरी के साथ-साथ बाहरी अन्य लोगों ने रॉड और डंडे से हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details