हरदा। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. करीब 500 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने धरनास्थल से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने नियमितीकरण की मांग को लेकर नारेबाजी भी की.
5 सूत्री मांगों को लेकर 5 सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
जिले के करीब 5 सौ से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के प्रदर्शन में शामिल होने की वजह से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे. हरदा के कलेक्टर कार्यालय के पास बायपास चौराहे पर दोपहर 12 से लेकर 3 बजे तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पीएम और मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर राजनंदिनी शर्मा को ज्ञापन सौंपा.