हरदा। प्रदेश भर की सभी मंडियों के अधिकारी और कर्मचारी मॉडल एक्ट लागू किए जाने के विरोध में 3 सितंबर 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके चलते मंडियों में नीलामी का कार्य बंद हो गया है. कर्मचारियों का कहना है कि मंडियों में मॉडल एक्ट लागू होने से भारी अहित होगा. इसी संबंध में 6 मंडियों के कर्मचारियों ने भोपाल जाकर धरना प्रदर्शन किया, जहां एक्ट लागू किए जाने का जमकर विरोध किया गया.
मॉडल एक्ट लागू किए जाने से 3 से 5 सितंबर तक नीलामी कार्य बंद रहेगी. इस एक्ट के विरोध में प्रदेश व्यापी आह्वान पर ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा 3 दिनों तक नीलामी कार्य में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया गया है, जिसके बाद सभी मंडियां सूनी पड़ी रहीं.
मंडी मॉडल एक्ट को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि मॉडल एक्ट को लेकर मंडी कर्मचारियों में भ्रम हो गया है. मंडियों में मॉडल एक्ट लागू किए जाने से किसी भी कर्मचारी का अहित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की प्रमुखता किसानों और व्यापारियों के बीच से बिचौलियों को खत्म करना है, ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सकें. उन्होंने कहा कि मंडी कर्मचारी नेताओं से बात चल रही है, ताकि हड़ताल को जल्द खत्म किया जा सके.
मॉडल एक्ट के विरोध में उतरे कर्मचारी, मंडियां रहीं सूनी - कृषि मंत्री कमल पटेल
हरदा जिले स्थित मंडी में मॉडल एक्ट लागू किए जाने से परेशान होकर अधिकारी और कर्मचारी 3 सितंबर गुरूवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिसकी वजह से मंडियों में नीलामी कार्य भी प्रभावित हुआ.
मॉडल एक्ट के विरोध
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मॉडल एक्ट लागू होने से सरकारी मंडियां बंद नहीं होंगी. इससे ना तो किसी कर्मचारी की पेंशन रुकेगी और ना ही अन्य कोई हित प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मॉडल एक्ट लागू किया जाना सबसे अच्छा निर्णय है.